"Assets Return: जब खरीदी गई संपत्ति लौटाई जाए – सभी Journal Entries"
प्रिय विद्यार्थियों , व्यवसाय की दुनिया में हर दिन एक नया अनुभव लेकर आता है। कभी हम संपत्तियाँ खरीदते हैं, तो कभी परिस्थितियाँ ऐसी बन जाती हैं कि उन्हीं संपत्तियों को लौटाना पड़ता है । जी हाँ! व्यापार में ऐसा समय भी आता है जब खरीदी गई संपत्ति को वापस करना या किसी अन्य संपत्ति के साथ बदलना पड़ता है — और ऐसे समय में हमें न सिर्फ Journal Entry करनी होती है, बल्कि यह भी ध्यान रखना होता है कि इसमें लाभ (Profit) या हानि (Loss) हो सकता है।तो आइए, आज हम सीखते हैं: "Assets Return से संबंधित सभी संभावित Journal Entries को आसान भाषा, नियमों और उदाहरणों के साथ।" चाहे आप Commerce स्ट्रीम से हों या नॉन-कॉमर्स से — ये ज्ञान आपके लिए उपयोगी साबित होगा। ______________________________________________________________________ 1. When a Purchased Asset Is Returned (Full Amount Refunded): खरीदी गई संपत्ति वापस कर दी जाए Example: You purchased machinery worth ₹10,000, but returned it later. Original Entry (at the time of purchase): Machinery A/c----------------------- Dr. ₹10...