Posts

Showing posts from July, 2025

"Capital Expenditure: जब खर्च बन जाए संपत्ति का हिस्सा!"["सीखिए ,वो खर्च जो संपत्ति की लागत को बढ़ाता है — हर Condition, Example और Entry एकदम सरल भाषा में!"]

बच्चों, पिछले ब्लॉग में आपने सीखा कि Revenue Expenditure क्या होता है और उसकी एंट्री करते समय हमेशा Expenses A/c को Dr. किया जाता है। लेकिन इस ब्लॉग में हम बात करेंगे ऐसे खर्चों की , जो किसी संपत्ति (Asset) पर किए जाते हैं — और जिनसे उस संपत्ति की मूल्य (Cost) बढ़ जाती है ।   ऐसे में हम Expenses A/c की जगह Asset A/c को Dr. करते हैं। इस ब्लॉग में  मिलेगा आपको   Capital Expenditure की आसान और साफ़ परिभाषा, सभी Practical Conditions और उनके Examples ,Real life समझ और logic  तो   चलिए शुरू करते हैं, Capital Expenditure की पूरी कहानी — आपकी भाषा में, आपकी जरूरत के हिसाब से! ________________________________________________________________________ Capital Expenditure Capital expenditure refers to the money spent by a business to acquire or improve long-term assets like land, building, machinery, or furniture, which provide benefits for more than one accounting period. पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) वे खर्च होते हैं जो व्यवसाय द्वारा दीर्घकालिक संपत्...

"Revenue Expenditure: अर्थ और Journal Entries एकदम सरल भाषा में"

खर्च वे सभी आर्थिक व्यय होते हैं.जो व्यापार को सुचारू रूप से चलाने, नियमित रूप से होने वाले कार्यों को पूरा करने और लाभ कमाने के लिए किए जाते हैं। "Expenses are all those economic expenditures which are incurred to run the business smoothly, to carryout regular operations, and to earn profit." Types of Expenses: (A) Revenue Expenses (राजस्व व्यय): 1 .ऐसे खर्च जो business की day-to-day activities के लिए होते हैं। 2.जैसे: Salary, Rent, Electricity, Stationery, etc 3.इसका लाभ केवल वर्तमान accounting period तक सीमित होता है।     Journal Entries of Revenue Expenses:  1.Expenses paid in cash                                                Expenses A/c------ Dr.                                             To Cash A/c         ...

"Cheque received से जुड़ी सभी Journal Entries — Step by Step "["Cheque आया, जमा हुआ या Bounce? सभी Entries अब बिल्कुल Clear!"

मेरे प्यारे विद्यार्थियों , आज मैं आपको जो जर्नल एंट्री समझाने जा रहा हूँ, वह लेखांकन(Accounting) की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आप वास्तव में जर्नल एंट्री में परिपूर्णता (Perfection) प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस विषय को ध्यानपूर्वक समझना बेहद आवश्यक है।हम आज जानेंगे कि— 1. जब किसी पार्टी से चेक प्राप्त होता है , 2. तथा जब प्राप्त किया गया चेक बाउंस (Dishonour) हो जाता है — तब किन-किन परिस्थितियों में कौन-कौन सी जर्नल एंट्री पास की जाती है। मैंने इन प्रविष्टियों को बहुत ही सरल और स्पष्ट ढंग से समझाने का प्रयास किया है, ताकि आप इन्हें आसानी से समझ सकें और जीवनभर याद रख सकें।  ___ __________________________________________________________________ 1. जब किसी पार्टी से चेक प्राप्त हो (Cheque Received) Condition : पार्टी ने भुगतान चेक के रूप में किया, लेकिन अभी बैंक में जमा नहीं किया गया।  Cheque-in-hand A/c----------- Dr.                    To [Party Name] A/c      [Received cheque from part...

जब Purchase A/c Credit होता है ["Purchase Account कब Credit होता है? जानिए हर स्थिति को विस्तार से!"]

  Dear Students, पिछले ब्लॉग में आपने "Goods" के बारे में विस्तार से जाना — कि माल ( Goods ) क्या होते हैं और उनके कितने प्रकार (Types) होते हैं। आपने यह भी सीखा कि व्यापार में जब भी हम माल ( Goods ) खरीदते हैं, तो उसे Purchase A/c Debit किया जाता है क्योंकि माल व्यापार में आता है ।  लेकिन मेरे प्यारे विद्यार्थियों, क्या आप जानते हैं —  कुछ स्थितियाँ ऐसी भी होती हैं जहाँ "Purchase A/c" को Credit किया जाता है! तो चलिए आज हम eing सीखते हैं उन सभी महत्वपूर्ण परिस्थितियों (Conditions) को, जहाँ Purchase A/c को Credit किया जाता है — वो भी उदाहरणों (Journal Entries) सहित। ___________________________________________________________________________________ 1.व्यक्तिगत उपयोग के लिए माल निकालना (Drawings) Drawings A/c------------ Dr.              To Purchase A/c [Being goods withdrawn for personal use] जब मालिक व्यापार से माल निकालकर निजी उपयोग में लाता है, तो वह व्यापार से बाहर हो जाता है। इसलिए Purchase अकाउंट Credit होता है। When the ...

Types of goods. ["जहाँ माल की एंट्री सिर्फ शब्द नहीं, समझ का कमाल है – जानिए Goods की कहानी, Commerce की जुबानी!"]

  प्रिय विद्यार्थियों,  कभी आपने गौर किया है कि हम जब माल (Goods) खरीदते या बेचते हैं, तो Journal Entry में  "Goods" शब्द का इस्तेमाल नहीं करते , बल्कि उसकी जगह  "Purchase"  और  "Sales"  जैसे शब्द लिखते हैं।जबकि हम तो जानते हैं: जो आता है उसे Debit और जो जाता है उसे Credit करते हैं। तो फिर सवाल उठता है —  "Goods" आता और जाता है, फिर उसका नाम Entry में क्यों नहीं होता? आइए इस रहस्य को समझते हैं और "Goods" को Entry की दृष्टि से 6 भागों में कैसे बाँटा गया है, यह भी जानते हैं: Dear Students ,  Have you ever noticed that when we buy or sell goods , we don’t write the word "Goods" in journal entries? Instead, we use terms like “ Purchase ” and “ Sales .” But we all know: “What comes in is debited, and what goes out is credited.” Then why don’t we write “Goods” directly? Let’s uncover this accounting mystery and learn how “Goods” are actually classified into six categories for journal entry purposes. _____________________________...

"Assets Return: जब खरीदी गई संपत्ति लौटाई जाए – सभी Journal Entries"

  प्रिय विद्यार्थियों , व्यवसाय की दुनिया में हर दिन एक नया अनुभव लेकर आता है। कभी हम संपत्तियाँ खरीदते हैं, तो कभी परिस्थितियाँ ऐसी बन जाती हैं कि उन्हीं संपत्तियों को लौटाना पड़ता है । जी हाँ! व्यापार में ऐसा समय भी आता है जब खरीदी गई संपत्ति को वापस करना या किसी  अन्य संपत्ति के साथ बदलना पड़ता है — और ऐसे समय में हमें न सिर्फ Journal Entry करनी होती है, बल्कि यह भी ध्यान रखना होता है कि इसमें लाभ (Profit) या हानि (Loss) हो सकता है।तो आइए, आज हम सीखते हैं: "Assets Return से संबंधित सभी संभावित Journal Entries को आसान भाषा, नियमों और उदाहरणों के साथ।" चाहे आप Commerce स्ट्रीम से हों या नॉन-कॉमर्स से — ये ज्ञान आपके लिए उपयोगी साबित होगा। ______________________________________________________________________ 1. When a Purchased Asset Is Returned (Full Amount Refunded):  खरीदी गई संपत्ति वापस कर दी जाए  Example: You purchased machinery worth ₹10,000, but returned it later. Original Entry (at the time of purchase): Machinery A/c----------------------- Dr. ₹10...